शुक्रवार, 14 अगस्त 2015

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें

Image result for 15 august images

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें 

- अरुण मिश्र 


 
(पूर्वप्रकाशित) 
 
 

शनिवार, 1 अगस्त 2015

तुम भी तो दोस्त हो....फ्रेंडशिप डे, रविवार, 02, अगस्त, 2015.



फ्रेंडशिप डे, रविवार, 02, अगस्त, 2015.

Image result for friendship day images


तुम भी तो दोस्त हो....

-अरुण मिश्र


तुम भी तो दोस्त हो;

तुम को भी पता ही होगा;

बहुत दिनों से उदासी किये घर बैठी है।

जि़न्दगी रूठी हुई लगती है माशूक़ा सी।

चहचहे गुम हैं, बग़ीचे गुम-सुम।

दिल सुकूँ ढूँढ़ता है माज़ी में;

ऐसे में दोस्त ! याद आते तुम।।


जब भी याद आती है,

दिल से ये निकलती है दुआ,

मेरी बदहाली मुझी तक सिमटे।

तुम हो जिस ओर
 
वहाँ हर तरफ़ ख़ुशहाली हो।

औ’ कभी तुमको भी

याद आये मेरी, ऐसे ही।। 


तुम भी तो दोस्त हो।।

                   *
Image result for friendship day images