अमृता-अंकुर का गठबन्धन
अंकुर-अमृता का प्रणय-बन्ध,
शिव हो, शुभ मंगलदायक हो।
सम्मिलन चौधरी-अग्रवाल-
कुल का, मंगल फलदायक हो॥
देते आशीष स्वर्ग से हैं,
भागवत दास - सावित्री जी।
उनके हैं पुण्य फले, जिससे,
अमृता, दुल्हन बन आज सजी॥
ब्रजमोहन - दीपा की गुड़िया,
चौधरी - वंश की बहू बनी।
श्री अनिल और संध्या जी खुश;
उनको, हीरे की मिली कनी॥
राजेश, कृष्णमोहन ताऊ-
का, आज बहुत हर्षित है मन।
करते बरातियों का स्वागत,
दीपक, देवेन, निखिल, चन्दन॥
अंकिता, स्मिता हैं पुलकित,
सन्दीप, प्रदीप, मनीष स्वजन।
सब देते हैं आशीष, फले-
अमृता-अंकुर का गठबन्धन॥
*
बचपन के मित्र श्री ब्रज मोहन अग्रवाल जी की बिटिया 'अमृता' के शुभ-विवाह
पर शुभाशीर्वाद एवं मंगलकामनायें। इसमें सभी नाम उनके परिवार के हैं।
-अरुण मिश्र