गुरुवार, 15 जुलाई 2021

रंग पैराहन का ख़ुशबू ज़ुल्फ़ लहराने का नाम.../ फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ / फ़िरदौसी बेग़म

 https://youtu.be/wiUDSLxBIVA 

रंग पैराहन का ख़ुशबू ज़ुल्फ़ लहराने का नाम

मौसम-ए-गुल है तुम्हारे बाम पर आने का नाम

दोस्तो उस चश्म-ओ-लब की कुछ कहो जिस के बग़ैर

गुलसिताँ की बात रंगीं है मय-ख़ाने का नाम

फिर नज़र में फूल महके दिल में फिर शमएँ जलीं

फिर तसव्वुर ने लिया उस बज़्म में जाने का नाम

दिलबरी ठहरा ज़बान-ए-ख़ल्क़ खुलवाने का नाम

अब नहीं लेते परी-रू ज़ुल्फ़ बिखराने का नाम

अब किसी लैला को भी इक़रार-ए-महबूबी नहीं

इन दिनों बदनाम है हर एक दीवाने का नाम

मोहतसिब की ख़ैर ऊँचा है उसी के फ़ैज़ से

रिंद का साक़ी का मय का ख़ुम का पैमाने का नाम

हम से कहते हैं चमन वाले ग़रीबान-ए-चमन

तुम कोई अच्छा सा रख लो अपने वीराने का नाम

'फ़ैज़' उन को है तक़ाज़ा-ए-वफ़ा हम से जिन्हें

आश्ना के नाम से प्यारा है बेगाने का नाम

शब्दार्थ

पैराहन -लिबास / मौसम-ए-ग़ुल - वसंत ऋतु / बाम - छत

चश्म-ओ-लब - आँख और होंठ / गुलसिताँ - फुलवारी

मय-ख़ाने - मदिरालय / तसव्वुर - कल्पना / बज़्म - महफ़िल

दिलबरी - दिल लुभाना / ज़बान-ए-ख़ल्क - दुनिया की ज़ुबान

री-रू - परी जैसे चेहरे वाले / मोहतसिब - हिसाब-किताब रखने वाला

फ़ैज़ - मेहरबानी / रिन्द - मद्यप / ख़ुम - शराब का मटका

ग़रीबान-ए-चमन - उद्यान हीन / तक़ाज़ा-ए-वफ़ा - प्यार की मांग

आश्ना - प्रेमी / बेगाने - अज़नबी

Faiz Ahmad Faiz MBE NI (13 February 1911 – 20 November 1984) was a Pakistani poet, and author in Urdu and Punjabi language. He was one of the most celebrated writers of the Urdu language in Pakistan. Outside literature, he has been described as "a man of wide experience" having been a teacher, an army officer, a journalist, a trade unionist and a broadcaster.

Faiz was nominated for the Nobel Prize in Literature and won the Lenin Peace Prize.


Ferdausi Rahman (née Begum; born 28 June 1941) also known as Ferdausi Begum is a Bangladeshi playback singer. She is the daughter of folk singer Abbas Uddin. She sang some popular film songs for Pakistani films also in the 1960s especially working with the music composer Robin Ghosh in film Chakori released in 1967. She was awarded Ekushey Padak in 1977 and Independence Day Award in 1995 by the Government of Bangladesh.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें