रविवार, 29 अगस्त 2010

जन्माष्टमी पर विशेष

मुक्तक




- अरुण मिश्र


मोहन है , कन्हैया है , नटवर है , श्याम है
हो कर भी परम तत्व, वह हम सब सा आम है
वंशी है उस की, सृष्टि के नव-चेतना का स्वर ;
राधा, जगत में नेह की लीला का नाम है ।।


***

अपने तमाम ऐबों के संग , है वो छबीला।
है काला-कलूटा , मगर है फिर भी रंगीला।
वह 'व्यक्ति में भगवान की है कल्पना सुंदर';
यह कल्पना भी है , उसी भगवान की लीला।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें