https://youtu.be/2trJu8WLog0
भजन : जो तुम तोड़ो पिया, मैं नाही तोडूँ
रचना : मीरा बाई
स्वर : वाणी जयराम
संगीत : पण्डित रवि शंकर
राग : यमन कल्याण
जो तुम तोड़ो पिया, मैं नाही तोडूँ । तोसो प्रीत तोड़ कृष्णा, कौन सँग जोडूँ ॥ तुम भये तरुवर, मैं भयी पंखिया। तुम भये सरोवर, मैं तेरी मछिया॥ तुम भये गिरिवर, मैं भयी छारा। तुम भये चंदा, मैं भयी चकोरा॥ तुम भये मोती प्रभु, हम भये धागा। तुम भये सोना, हम भये सुहागा॥ 'मीरा' कहे प्रभु ब्रज के वासी। तुम मेरे ठाकुर, मैं तेरी दासी॥
*
रचना : मीरा बाई
स्वर : वाणी जयराम
संगीत : पण्डित रवि शंकर
राग : यमन कल्याण
जो तुम तोड़ो पिया, मैं नाही तोडूँ । तोसो प्रीत तोड़ कृष्णा, कौन सँग जोडूँ ॥ तुम भये तरुवर, मैं भयी पंखिया। तुम भये सरोवर, मैं तेरी मछिया॥ तुम भये गिरिवर, मैं भयी छारा। तुम भये चंदा, मैं भयी चकोरा॥ तुम भये मोती प्रभु, हम भये धागा। तुम भये सोना, हम भये सुहागा॥ 'मीरा' कहे प्रभु ब्रज के वासी। तुम मेरे ठाकुर, मैं तेरी दासी॥
*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें