https://youtu.be/eEPcbMvKA0w
मीर तक़ी 'मीर'
उलटी हो गई सब तदबीरें[1], कुछ न दवा ने काम किया
देखा इस बीमारी-ए-दिल ने आख़िर काम तमाम किया
अह्द-ए-जवानी[2] रो-रो काटा, पीरी[3] में लीं आँखें मूँद
यानि रात बहुत थे जागे सुबह हुई आराम किया
नाहक़ हम मजबूरों पर ये तोहमत है मुख़्तारी[4] की
चाहते हैं सो आप करें हैं, हमको अबस[5] बदनाम किया
याँ के सपेद-ओ-स्याह में हमको दख़ल जो है सो इतना है
रात को रो-रो सुबह किया, या दिन को ज्यों-त्यों शाम किया
'मीर' के दीन-ओ-मज़हब का अब पूछते क्या हो उनने तो
क़श्क़ा खींचा[6] दैर [7] में बैठा, कबका तर्क[8] इस्लाम किया
1 . उपाय 2 . यौवनकाल 3 . बुढ़ापा 4 . स्वतंत्रता 5 . व्यर्थ
6 . तिलक लगाया 7 . मंदिर 8 . छोड़ा
उलटी हो गई सब तदबीरें[1], कुछ न दवा ने काम किया
देखा इस बीमारी-ए-दिल ने आख़िर काम तमाम किया
अह्द-ए-जवानी[2] रो-रो काटा, पीरी[3] में लीं आँखें मूँद
यानि रात बहुत थे जागे सुबह हुई आराम किया
नाहक़ हम मजबूरों पर ये तोहमत है मुख़्तारी[4] की
चाहते हैं सो आप करें हैं, हमको अबस[5] बदनाम किया
याँ के सपेद-ओ-स्याह में हमको दख़ल जो है सो इतना है
रात को रो-रो सुबह किया, या दिन को ज्यों-त्यों शाम किया
'मीर' के दीन-ओ-मज़हब का अब पूछते क्या हो उनने तो
क़श्क़ा खींचा[6] दैर [7] में बैठा, कबका तर्क[8] इस्लाम किया
1 . उपाय 2 . यौवनकाल 3 . बुढ़ापा 4 . स्वतंत्रता 5 . व्यर्थ
6 . तिलक लगाया 7 . मंदिर 8 . छोड़ा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें