ज़ुल्फ़ बिखरा के निकले वो घर से
देखो बादल कहाँ आज बरसे।
देखो बादल कहाँ आज बरसे।
फिर हुईं धड़कनें तेज़ दिल की
फिर वो गुज़रे हैं शायद इधर से।
फिर वो गुज़रे हैं शायद इधर से।
मैं हर एक हाल में आपका हूँ
आप देखें मुझे जिस नज़र से।
आप देखें मुझे जिस नज़र से।
ज़िन्दग़ी वो सम्भल ना सकेगी
गिर गई जो तुम्हारी नज़र से।
गिर गई जो तुम्हारी नज़र से।
बिजलियों की तवाजो' में ‘बेकल’
आशियाना बनाओ शहर से।
आशियाना बनाओ शहर से।
(तवाजो' - आवभगत)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें