https://youtu.be/BBk8lVsWny0
संगच्छध्वं संवदध्वं सं वो मनांसि जानताम्।
देवा भागं यथा पूर्वे सञ्जानाना उपासते।।
देवा भागं यथा पूर्वे सञ्जानाना उपासते।।
-ऋग्वेद १०.१९१.२
हम सब एक साथ चले; एक साथ बोले; हमारे मन एक हो | प्रााचीन समय में देवताओं का ऐसा आचरण रहा इसी कारण वे वंदनीय है |
समानो मन्त्रः समितिः समानी समानं मनः सहचित्तमेषाम्।
समानं मन्त्रमभिमन्त्रये वः समानेन वो हविषा जुहोमि।।
-ऋग्वेद १०.१९१.३
हम सबकी प्रार्थना एकसमान हो, भेद-भाव से रहित परस्पर मिलकर रहें, अंतःकरण
मन-चित्त-विचार समान हों । मैं सबके हित के लिए समान मन्त्रोंको अभिमंत्रित करके
हवि प्रदान करता हूँ ।
मन-चित्त-विचार समान हों । मैं सबके हित के लिए समान मन्त्रोंको अभिमंत्रित करके
हवि प्रदान करता हूँ ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें