बुधवार, 26 अक्टूबर 2011

शुभ दीपावली........

















"दें गणेश जी विमल बुद्धि , 
        लक्ष्मी  मैय्या दें शुभ-धन |
 खील-बताशों, खुशियों से,
         भर दें सब के घर-आँगन ||"  

दीपावली के ज्योतिर्मय पर्व पर, वृहद् ब्लागर-परिवार के सुख-समृद्धि हेतु ,
असंख्य शुभकामनायें |

-अरुण मिश्र .

2 टिप्‍पणियां:

  1. सुन्दर प्रस्तुति…………दीप मोहब्बत का जलाओ तो कोई बात बने
    नफ़रतों को दिल से मिटाओ तो कोई बात बने
    हर चेहरे पर तबस्सुम खिलाओ तो कोई बात बने
    हर पेट मे अनाज पहुँचाओ तो कोई बात बने
    भ्रष्टाचार आतंक से आज़ाद कराओ तो कोई बात बने
    प्रेम सौहार्द भरा हिन्दुस्तान फिर से बनाओ तो कोई बात बने
    इस दीवाली प्रीत के दीप जलाओ तो कोई बात बने

    आपको और आपके परिवार को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  2. धन्यवाद प्रिय वंदना जी| ढेरों शुभकामनायें |
    -अरुण मिश्र.

    जवाब देंहटाएं