गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020

मेरी बाँहों पे तेरी ज़ुल्फ़ जो लहराई है.../ क़तील शिफ़ाई

 https://youtu.be/jkA2VBRfiZg

Meri Bahon Pay Teri Zulf Jo Lehrai Hai..

Poet : Qateel Shifai

Sung by : Rochana

Music : Bhavdeep Jaipurwale


मेरी बाँहों पे तेरी ज़ुल्फ़ जो लहराई है।
मैं ये समझा के बयाबां में बहार आयी है

नाम ले ले के तेरा लोग बुलाते है मुझे।
क्या खबर ये मेरी शोहरत है के रुसवाई है

मैं तेरे दर से कहीं और नहीं जा सकता।
तूने ज़ंजीर मेरे प्यार को पहनाई है

गुनगुनाती हुई आती हैं फलक से बूँदें।
कोई बदली तेरे पाज़ेब से टकराई है

अब मेरी जां भी चली जाये तो क्या फ़िक्र 'क़तील'
मैंने तो प्यार निभाने की क़सम खाई है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें