https://youtu.be/K9e_vMPY4HA
Gavra Devi is a popular folk singer from Bikaner,
evidently well-loved by her audiences who call her
‘buaji’ (respected aunt). "Ever since I lost my
eyesight as a little girl, I took to bhajan singing
and established these poets and their words
firmly in my heart," she says.
कर ले तू जतन हज़ार,
आखिर तने जायां सरे।
इतनो गुमान बंदा काइरो करे।।
बड़ा बड़ा भूप, बात्यां ही करे,
पड़ियो है धनुष कबाण,
जमीं पर गाया घास चरे।
इतनो गुमान बंदा काइरो करे।।
दौड़े रात-दिन, लोभ, अणुतो करे,
ज़मीं पर बैठ्यो लीकट्या करे।
सत्संग रो ध्यान,
बड़ा बड़ा भूप, बात्यां ही करे,
पड़ियो है धनुष कबाण,
जमीं पर गाया घास चरे।
इतनो गुमान बंदा काइरो करे।।
दौड़े रात-दिन, लोभ, अणुतो करे,
लेवे कोनी राम जी रो नाम
सत्संग में बैठो बात्यां करे।
इतनो गुमान बंदा काइरो करे।।
करियोड़ी कमाई खोटी, आडी तो फिरे,
बन गयो बम्बी वाळो सांप,ज़मीं पर बैठ्यो लीकट्या करे।
इतनो गुमान बंदा काइरो करे।।
सत्संग रो ध्यान,
ह्रदय में धरे,
सत्संग रो ज्ञान,
ह्रदय में धरे,
कथ गया दास कबीर
साँवरियो बेड़ा पार करे। इतनो गुमान बंदा काइरो करे।।
अर्थ
इतनो गुमान बंदा काइरो करे : तुम इतना गुमान किस (क्यारो) बात का कर रहे हो ?
कर ले तू जतन हज़ार : भले ही तुम हजारो यत्न कर लो।
आखिर तने जायां सरे : आखिर तो एक रोज तुमको जाना पड़ेगा ही। जाना पड़ेगा से आशय है की एक रोज जगत की चहल पहल छोड़ कर तुमको यहाँ से रवानगी लेनी होगी, यही इस जीवन का सत्य है।
बड़ा बड़ा भूप, बात्यां ही करे : बड़े बुजुर्ग कहते हैं की बड़े बड़े राजा महाराज इस धरती पर पैदा हुए।
पड़ियो है धनुष कबाण, जमीं पर गाया घास चरे : जहाँ पर उनके धनुष बाण थे वहां पर अब घास पैदा हो गई है जिसे गाएं चर रही हैं।
दौड़े रात-दिन, लोभ, अणुथो करे : अणुथो-उल्टा करने में अधिकता, विपरीत, अधिक। रात और दिन माया कमाने के चक्कर में बहुत अधिक उलटे कार्य करता है।
बन गयो बम्बी वाळो सांप : मानव जीवन के उपरान्त तुमको बंबी (बिल) का सांप बनना पड़ेगा।
ज़मीं पर बैठ्यो लीकट्या करे : सांप बनने के उपरान्त तुम धरती पर रेंग कर लकीरें करोगे। लिकटयाँ- लकीरे।
करयोड़ी कमाई खोटी, आडी तो फिरे : तुमने तो खोटी/अनैतिक कार्य करके अर्जित कमाई, कमाई की है जो तुम्हारे देवलोक में जाने के वक़्त रास्ता रोक लेती है। आडी तो फिरे- सामने आकर राह रोक लेना।
लेवे कोनी राम जी रो नाम सत्संग में बैठ्यो बातां करे : तुम राम का नाम नहीं लेते हो और सतसंगत में बैठकर भी अनर्गल बाते करते हो, राम का नाम नहीं लेते हो।
हिरदे में धरे : हरी का नाम थोड़ा सा अपने चित्त/हृदय में धारण करो।
इतनो गुमान बंदा काइरो करे : तुम इतना गुमान किस (क्यारो) बात का कर रहे हो ?
कर ले तू जतन हज़ार : भले ही तुम हजारो यत्न कर लो।
आखिर तने जायां सरे : आखिर तो एक रोज तुमको जाना पड़ेगा ही। जाना पड़ेगा से आशय है की एक रोज जगत की चहल पहल छोड़ कर तुमको यहाँ से रवानगी लेनी होगी, यही इस जीवन का सत्य है।
बड़ा बड़ा भूप, बात्यां ही करे : बड़े बुजुर्ग कहते हैं की बड़े बड़े राजा महाराज इस धरती पर पैदा हुए।
पड़ियो है धनुष कबाण, जमीं पर गाया घास चरे : जहाँ पर उनके धनुष बाण थे वहां पर अब घास पैदा हो गई है जिसे गाएं चर रही हैं।
दौड़े रात-दिन, लोभ, अणुथो करे : अणुथो-उल्टा करने में अधिकता, विपरीत, अधिक। रात और दिन माया कमाने के चक्कर में बहुत अधिक उलटे कार्य करता है।
बन गयो बम्बी वाळो सांप : मानव जीवन के उपरान्त तुमको बंबी (बिल) का सांप बनना पड़ेगा।
ज़मीं पर बैठ्यो लीकट्या करे : सांप बनने के उपरान्त तुम धरती पर रेंग कर लकीरें करोगे। लिकटयाँ- लकीरे।
करयोड़ी कमाई खोटी, आडी तो फिरे : तुमने तो खोटी/अनैतिक कार्य करके अर्जित कमाई, कमाई की है जो तुम्हारे देवलोक में जाने के वक़्त रास्ता रोक लेती है। आडी तो फिरे- सामने आकर राह रोक लेना।
लेवे कोनी राम जी रो नाम सत्संग में बैठ्यो बातां करे : तुम राम का नाम नहीं लेते हो और सतसंगत में बैठकर भी अनर्गल बाते करते हो, राम का नाम नहीं लेते हो।
हिरदे में धरे : हरी का नाम थोड़ा सा अपने चित्त/हृदय में धारण करो।
साँवरियों बेड़ा पार करे : राम के नाम की रटन ही बेडा पार लगाती है, भव सागर से पार कराती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें