आप के एवं आप के परिवार के लिए
नव-संवत्सर की हार्दिक शुभकामनायें।
पुण्य-पंथ पर, नव-प्रयाण हो,
धवल कीर्ति के नवल हों शिखर।
जीवन का, नूतन प्रभात हो,
मंगलमय हो, नव - संवत्सर।।
-अरुण मिश्र
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें