सोमवार, 29 नवंबर 2021

पियाजी री वाणी मत बोल.../ मीरा दासी / छोटू सिंह रावणा

https://youtu.be/pDiIg55tat8

दोहा ॥
प्रीतम प्रीत लगाय के , तुम दूर देश मत जाय ।
बसो हमारी नगरी में , हम मांगे तुम खाय ॥


जो कोई पियाजी री प्यारी सुणे रे ,
देवे थारी चोंच मरोड़ ।
पपइया , पियाजी री वाणी मत बोल ॥

चोंच कटाऊं , पपइया थारी रे ,
ऊपर घालू लूण ।
पिवजी म्हारा मैं पिया री ,
थू कुण केवण वालो पपइया ,
पियाजी री वाणी मत बोल ॥

थारा वचन सुहावणा रे ,
पिव – पिव करे है पुकार ।
चोंच मढाऊं थारी सोवणी रे ,
थू म्हारे सिर रो मोड़ पपइया ,
पियाजी री वाणी मत बोल ॥

म्हारा पियाजी ने पतियां भेजूं रे ,
सुध – बुध लेवण आय ।
जाय पियाजी ने यूं कहिजे रे ,
ब्रेहणी धान न खाय पपइया ,
पियाजी री वाणी मत बोल ॥

मीरांदासी व्याकुल भई रे ,
पिव – पिव करे है पुकार ।
बेगा मिलो रे म्हारा अन्तर्यामी ,
तुम बिन रयो नहीं जाय पपइया ,
पियाजी री वाणी मत बोल ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें