मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

बे-नाम सा ये दर्द ठहर क्यूँ नहीं जाता.../ निदा फ़ाज़ली / स्वर : प्रियंका बर्वे

https://youtu.be/El9s07D73rE


Bazm e Khas presents "Benaam sa yeh dard theher kyun nahi jaata",
a beautiful ghazal sung by Priyanka Barve, penned by Nida Fazli.

Nida Fazli
Muqtida Hasan Nida Fazli, known as Nida Fazli, was a prominent 
Indian Hindi and Urdu poet, lyricist and dialogue writer. He was 
awarded the Padma Shri in 2013 by the government of India for 
his contribution to literature.

Priyanka Barve
Priyanka Barve is an Indian playback singer and actress. 
Barve has sung songs in Hindi, Marathi and in some other 
Indian languages, however she is most active in the Marathi 
and Hindi industry. Barve is known for playing Anarkali in 
Feroz Khan's Broadway adaptation of Mughal E Azam. 

बे-नाम सा ये दर्द ठहर क्यूँ नहीं जाता

जो बीत गया है वो गुज़र क्यूँ नहीं जाता

सब कुछ तो है क्या ढूँढती रहती हैं निगाहें

क्या बात है मैं वक़्त पे घर क्यूँ नहीं जाता

वो एक ही चेहरा तो नहीं सारे जहाँ में

जो दूर है वो दिल से उतर क्यूँ नहीं जाता

मैं अपनी ही उलझी हुई राहों का तमाशा

जाते हैं जिधर सब मैं उधर क्यूँ नहीं जाता

वो ख़्वाब जो बरसों से चेहरा बदन है

वो ख़्वाब हवाओं में बिखर क्यूँ नहीं जाता

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें