बुधवार, 29 अक्तूबर 2014

अस्तंगत सूर्य को एक अर्घ्य मेरा भी....




अस्तंगत सूर्य को एक अर्घ्य मेरा भी.......

-अरुण मिश्र.

अस्तंगत सूर्य को एक अर्घ्य मेरा भी ||

दे रहीं असंख्य अर्घ्य,
गंगा की ऊर्मियाँ |
धरती पर जीवन के -
छंद , रचें रश्मियाँ ||


चम्पई उजाला भी , रेशमी अंधेरा भी |
अस्तंगत सूर्य को एक अर्घ्य मेरा भी ||


ऊर्जित कर कण-कण ;
शांत, शमित तेज प्रखर |
विहंगों के कलरव में ,
स्तुति के गीत मुखर ||


ढलता तो रात और उगे तो सवेरा भी |
अस्तंगत सूर्य को एक अर्घ्य मेरा भी ||


उदय-अस्त की माला
को अविरल फेरता |
सृष्टि - चक्र - मर्यादा -
मंत्र , नित्य टेरता ||


जीवन उत्थान-पतन, सुख-दुख का फेरा भी |
अस्तंगत सूर्य को एक अर्घ्य मेरा भी ||


                                 *
(पूर्वप्रकाशित)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें