शुक्रवार, 14 जनवरी 2022

मुझ में हर रंग अब तुम्हारा है.../ क़व्वाली / उस्ताद जफ़र हुसैन खानसाहेब बदायूंनी

https://youtu.be/kvXbPncEtn4 

Ustad Jafar Hussain Khan Saheb Badayuni, 
well-known qawwali singer was renowned for his Sufi music. 
In a career spanning three decades, he won laurels at the 
international Sufi festival in Europe in 1981 and the Festival 
of India in France, in 1985. He also received the Sangeet 
Natak Akademi Award in 1986. He died in 1913 at the age of 
72, in Badayun, Uttar Pradesh.

"मंज़िल मिली, मुराद मिली, मुद्दआ मिला। 
सब कुछ मिला मुझे जो तेरा नक़्श-ए-पा मिला। 
जब दूर तक न कोई फ़क़ीर आशना मिला। 
तेरा नियाज़मन्द तेरे दर से जा मिला।।"

मुझ में हर रंग अब तुम्हारा है 
अब तो कह दो के तू हमारा है 

आलम-ए-शौक़ में न जाने क्यों 
मैंने हर-दम तुम्हें पुकारा है 

तू तो सब ही के पास है मौज़ूद 
कौन कहता है तू हमारा है 

तेरे सदक़े में ये तमाम जहाँ 
अपनी ठोकर पे मैंने मारा है 

राज़ को राज़ क्यों समझते हो 
राज़ दुनिया पे आश्कारा है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें