https://youtu.be/VwHK7ZDq1nc
पारम्परिक मंदिर होली गीत
खेलि रहे रंग होरी
उनके दोउ नैना
सैंनन की पिचकारी चली है
बाढ़ी प्रीति दोउ ओरी
निरखि रहे वसुदेव-देवकी
जैसे चन्द्र चकोरी
तेल-फुलेल सहज चिकनाई
अंजन करत अँजोरी
श्याम पूतरी श्याम भाई है
ज्योति बनी राधा गोरी
शुभा मुद्गल (जन्म १९४९) भारत की एक प्रसिद्ध हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत,
खयाल, टुमरी, दादरा और प्रचलित पॉप संगीत गायिका हैं। इन्हें १९९६ में सर्वश्रेष्ठ
गैर-फीचर फिल्म संगीत निर्देशन का नेशनल अवार्ड अमृत बीज के लिये मिला था।
१९९८ में संगीत में विशेष योगदान हेतु गोल्ड प्लाक अवार्ड, ३४वें शिकागो अंतर्राष्ट्रीय
फिल्म उत्सव में उनकी फिल्म डांस ऑफ द विंड (१९९७) के लिये मिला था। इसके
अलावा इन्हें २००० में पद्मश्री भी मिल चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें