बुधवार, 13 मार्च 2024

एक रोज़ हमारी भी दाल गलेगी.../ गीत : राजेन्द्र कृष्ण / गायन: किशोर कुमार

 https://youtu.be/Ibho18yPqYs


गीत : एक रोज़ हमारी भी दाल गलेगी...
फिल्म : बन्दी, (१९५७)
गायक : किशोर कुमार 
गीतकार : राजेन्द्र कृष्ण 
संगीतकार : हेमन्त कुमार 

धत तेरे की
फूंक फूंक कर चूल्हा
अँखियाँ का भयो सत्यानाश
हल्दी देवी बहू है अपनी
श्रीमती मिर्ची अपनी सास
हाँ बोल मेरे दुखिया मन कब तक
ये चूल्हा ये चौका
ये झाड़ू ये बर्तन
ये आटा बटाटा  
ये गड़बड़ गुलाटा 
और ये और वो और
धत तेरे की
पर सब दिन न होत 
एक सामान पंछी
काहे होत उदास
एक रोज़ हमारी भी दाल गलेगी
एक रोज़ हमारी भी दाल गलेगी
बैरी दुनिया जो देखेगी, खूब जलेगी
हाँ बैरी दुनिया जो
देखेगी खूब जलेगी
एक रोज़ हमारी भी दाल गलेगी
एक रोज़ हमारी भी दाल गलेगी

हो हो भैया हमारा है
एम. ए., बी. ए.  पास हाँ हाँ
हाँ हाँ भैया
हमारा है एम. ए., बी. ए. पास
भला कब तक हम
खाते रहेंगे ये घास
भला कब तक हम
खाते रहेंगे ये घास
सूखी सूखी घास
छी छी सड़ी सड़ी घास
धत तेरा सत्यानाश
सत्यानाश सत्यानाश

रूखी सूखी रोटी और
निम्बू का अचार
हाय हाय जाने कब
छोडेगा पीछा हमार
हाँ हाँ रुखी सूखी
रोटी और निम्बू का अचार
हाय हाय जाने कब
छोड़ेगा पीछा हमार
दिन होंगे ग़रीबी
के जिस दिन खल्लास
गरम गरम हाँ हाँ
गरम गरम कचौरी
पूरी खूब तलेगी
गरम गरम कचौरी
पूरी खूब तलेगी
बैरी दुनिया जो
देखेगी खूब जलेगी
बैरी दुनिया जो
देखेगी हाय हाय हाय
बैरी दुनिया जो
देखेगी हाय हाय
एक रोज़ हमारी भी दाल गलेगी
एक रोज़ हमारी भी दाल गलेगी

होगा एक दिन हमारे
भी पास बेयरा 
हाँ हाँ हा हा हा
हो हो हो हे हे हे
होगा एक दिन हमारे
भी पास बेयरा 
देगा दरवाज़े पर
गोरखा पहरा
देगा दरवाज़े पर
गोरखा पहरा, हे  हे 
मैं बन कर साहब
गिटपिट इंग्लिश बोलूँ रे
मैं बन कर साहब
गिटपिट इंग्लिश बोलूँ रे
ये चौका बर्तन छोड़
के होटल खोलूं रे
ये चौका बर्तन छोड़
के होटल खोलूं रे
इंग्लिश बोलूँ रे होटल खोलूं रे
गिटपिट बोलूँ रे होटल खोलूं रे
निकले मेरा जुलुस बैंड बाजे के साथ
रोज़ मेरी सलामी को तोप चलेगी
रोज़ मेरी सलामी को तोप चलेगी
बाबम बम बबबम
बम बबबबब बबम
बैरी दुनिया जो देखेगी खूब जलेगी
हाँ बैरी दुनिया जो
देखेगी खूब जलेगी
एक रोज़ हमारी भी दाल गलेगी
एक रोज़ हमारी भी दाल गलेगी
अरे दाल गलेगी
अरे दाल गलेगी अरे दाल हे 
अरे गली रे दाल हे
धिनका चाचड़
धिनका चाचड़
धिनका चाचड़
धिनका चाचड़ हाय

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें