गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

ऐ जज़्बा-ए-दिल गर मैं चाहूँ.../ बहज़ाद लखनवी (१९००-१९७४) / नय्यरा नूर

 https://youtu.be/n5mR6Ov-zwk  

Behzad Lucknavi 

(born Sardar Hasan Khan; 01 January 1900, Lucknow –  

died 10 October 1974, Karachi) was a Pakistani Urdu poet 

and lyricist. He primarily wrote naats and ghazals and sometimes 

radio plays for the All India Radio, Delhi and later for Radio Pakistan 

after immigrating to Pakistan.

Prior to his migration from India, he used to participate in mushairas 

at an apparent age of twelve after Zulfiqar Ali Bukhari introduced him 

to the All India Radio. He wrote lyrics for seventeen films, including 

RotiTaj Mahal and Dhanwan.


ऐ जज़्बा-ए-दिल ग़र मैं चाहूँ हर चीज़ मुकाबिल आ जाए 
मंज़िल के लिए दो-गाम चलूँ और सामने मंज़िल आ जाए 

ऐ दिल की ख़लिश चल यूँ ही सही चलता तो हूँ उनकी महफ़िल में
उस वक़्त मुझे चौंका देना जब रंग मे महफ़िल आ जाए


ऐ रहबर-ए-कामिल चल देखो तय्यार तो हूँ पर याद रहे
उस वक़्त मुझे भटका देना जब सामने मंज़िल आ जाए


हाँ याद मुझे तुम कर लेना आवाज़ मुझे तुम दे लेना
उस राह-ए-मोहब्बत में कोई दर-पेश जो मुश्किल आ जाए


अब क्यूँ ढूँडूँ वो चश्म-ए-करम होने दे सितम बाला-ए-सितम
मैं चाहता हूँ ऐ जज़्बा-ए-ग़म मुश्किल पस-ए-मुश्किल आ जाए

https://youtu.be/3dfjKiP4PBM
Singer : Nayyara Noor

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें