बुधवार, 26 मई 2021

ये दर्द तुम ने दिया है तो कोई बात नहीं.../ राज़ इलाहाबादी (१९२९-१९९६) / गायक : कीर्तिदान गढ़वी

 https://youtu.be/fUi0edqq2fA  

जाबिर अली ख़ान, उपनाम 'राज' इलाहाबादी, 
इलाहाबाद के एक मुहल्ले बहादुरगंज के एक 
धार्मिक घराने में १९२९ में पैदा हुए। 
तालीम मदरसे में हुई। इलाहाबाद के बुज़ुर्गों की 
सोहबतों का फायदा उठाया और शेरगोई को आवाज़ 
के सहारे पेशा बनाया। अपने दौर के कई मुकामी 
उस्तादों को कलाम सिखाया।

Kirtidan Gadhvi is an Indian singer from Gujarat.
Gadhvi was born and raised in Valvod, Anand district
Gujarat. Kirtidan received his BPA and a MPA in music 
from the Faculty of Performing Arts, M. S. University
Vadodara under B. I. Mahant and Rajesh Kelkar.
He debuted at a cow protection rally in Jamnagar, Gujarat, 
in 2015 that raised Rs 45 million. He sang the song "Laadki" 
on the TV show MTV Coke Studio along with Sachin–Jigar
Tanishka, and Rekha Bhardwaj in April 2015.
He is known for the dayras, folk songs and classical nuances.
He moved to Bhavnagar and became a music teacher at the 
Bhavnagar University. "Laadki", "Nagar Me Jogi Aaya" and 
"Gori Radha Ne Kaalo Kaan" are among his popular songs.

यही वफ़ा का सिला है तो कोई बात नहीं

ये दर्द तुम ने दिया है तो कोई बात नहीं

यही बहुत है कि तुम देखते हो साहिल से

सफ़ीना डूब रहा है तो कोई बात नहीं

ये फ़िक्र है कहीं तुम भी साथ छोड़ चलो

जहाँ ने छोड़ दिया है तो कोई बात नहीं

तुम्ही ने आइना-ए-दिल मिरा बनाया था

तुम्ही ने तोड़ दिया है तो कोई बात नहीं

किसे मजाल कहे कोई मुझ को दीवाना

अगर ये तुम ने कहा है तो कोई बात नहीं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें